Varuthini Ekadashi 2022: वरुथिनी एकादशी व्रत विधि | Varuthini Ekadashi Vrat Vidhi | Boldsky
  • 2 years ago
Ekadashi fasting is very important in Hindu religion, there are two Ekadashi in every month. One of these falls in Krishna Paksha and the other in Shukla Paksha. At present, the Ekadashi date of Krishna Paksha is on 26th April, which is known as Varuthini Ekadashi as it falls in the month of Vaishakh. The special significance of this Ekadashi has been told in the Puranas. By observing this fast, the person gets freedom from all his sins. According to the scriptures, by observing this fast, a person gets freedom from all kinds of sorrows and attains happiness. On the other hand, according to Jyotishacharya, a day before observing the fast of Varuthini Ekadashi, that is, a person fasting from the tenth day itself has to follow the rules.

हिन्दू धर्म में एकादशी व्रत का काफी महत्व है, हर माह में दो एकादशी होती हैं। इनमें से एक कृष्ण पक्ष और दूसरी शुक्ल पक्ष में आती है। फिलहाल, कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 26 अप्रैल को है, वैशाख माह में आने के कारण इसे वरुथिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। पुराणों में इस एकादशी का विशेष महत्व बताया गया है। इस व्रत को करने से जातक को उसके सभी पापों कर्मों से मुक्ति मिलती है। शास्त्रों के अनुसार इस व्रत को करने से व्यक्ति को हर तरह के दुखों से मुक्ति मिलती है और सुख की प्राप्ति होती है। वहीं ज्योतिषाचार्य के अनुसार, वरूथिनी एकादशी का व्रत धारण करने से एक दिन पहले अर्थात् दशमी तिथि से ही उपवास रखने वाले व्यक्ति को नियमों का अनुपालन करना पड़ता है। वीडियो में जानें वरुथिनी एकादशी व्रत विधि..

#VaruthiniEkadashi2022
Recommended