कौन हैं Nicola Fox ? जो बनीं NASA की पहली महिला साइंस चीफ | वनइंडिया हिंदी

  • last year
महिलाओं का डंका दुनियाभर में बज रहा है. अब अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने पहली बार साइंस चीफ (Science Chief) का पद किसी महिला को दिया है. 27 फरवरी 2023 को नासा के एडमिनिस्ट्रेटर बिल नेल्सन (Bill Nelson) ने आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि लंबे समय से सूर्य (Sun) की स्टडी कर रहीं सीनियर साइंटिस्ट निकोला फॉक्स (Nicola Fox) अब नासा की साइंस चीफ होंगी. निकोला को प्यार से निकी फॉक्स भी बुलाया जाता है.

NASA, Nicola Fox, Nasa, America, Washington,NASA Science chief,Nicola Fox nasa science chief, NASA, US Space Agency, Parker Solar Probe, Heliophysics, NASA Scientist, NASA Scientist Nicola Fox, निकोला फॉक्स, निकी फॉक्स, नासा, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#NASA #NicolaFOX

Recommended