WHO की Chief Scientist Soumya Swaminathan की चेतावनी, Lockdown से कोई फायदा नहीं | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Speculations of a lockdown are rife in the country as the Covid-19 infections in India touched a record high of 1,28,01,785 cases on Wednesday. Partial lockdowns and night curfews are already in place in Delhi, Pune, Mumbai and other cities which are reporting a spike in infections.

विश्व स्वास्थ्य संगठन की चीफ साइंटिस्ट डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने पूर्ण लॉकडाउन को लेकर आगाह किया है. उन्होंने सचेत करते हुए कहा है कि कोरोना की कई लहरें आ सकती हैं. पूर्ण लॉकडाउन समस्या का समाधान नहीं है. इसके भयानक परिणाम सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही, उन्होंने देश के लोगों से कोरोना महामारी की दूसरी लहर से बचने की अपील की है.

#Coronavirus #WHO #SoumyaSwaminathan

Recommended