भारत में Coronavirus 3rd wave पर WHO की साइंटिस्ट Soumya Swaminathan ने क्या कहा | वनइंडिया हिंदी
  • 2 years ago
After the knock of Omicron in India, there has been a rapid jump in the cases of corona. The daily cases of corona have suddenly more than doubled in two to three days. The increase in corona cases is being seen as the third wave. Meanwhile, regarding the increasing corona cases in India, Soumya Swaminathan, Chief Scientist of the World Health Organization (WHO), has said that Omicron may be behind the increasing corona cases in India. Experts were also pointing in the same direction.

भारत में ओमिक्रोन (Omicron Variant India) की दस्तक के बाद कोरोना (Coronavirus) के मामलों में तेजी से उछाल देखने को मिला है. कोरोना के दैनिक मामले अचानक दो से तीन दिन में दोगुना से ज्यादा हो गए हैं. कोरोना केस (Covid-19) में बढ़ोतरी को तीसरी लहर के रूप में देखा जा रहा है. इस बीच भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन (Soumya Swaminathan) ने कहा है कि भारत में बढ़ते कोरोना केस के पीछे ओमिक्रोन हो सकता है. एक्सपर्ट भी इसी ओर इशारा कर रहे थे.

#Coronavirus #Omicron #SoumyaSwaminathan
Recommended