Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि व्रत में क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाना चाहिए | Boldsky
  • last year
महाशिवरात्रि का त्योहार देशभर में 18 फरवरी को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान शंकर की विशेष पूजा की जाती है। इस पावन दिन पर भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं। कहा जाता है कि सच्ची आस्था और निश्चल मन से भगवान शंकर की पूजा करने पर हर मनोकामना पूरी होती है। अगर आप भी शिवरात्रि पर उपवास रखने वाले हैं, तो आपको बताएंगे कि व्रत के दौरान क्या खाना चाहिए और क्या नहीं। चलिए बताते हैं.

The festival of Mahashivaratri will be celebrated across the country on 18 February. Lord Shankar is specially worshiped on this day. On this auspicious day, devotees keep a fast to please Bholenath. It is said that every wish is fulfilled by worshiping Lord Shankar with true faith and a calm mind. If you are also going to fast on Shivratri, then we will tell you what to eat and what not to eat during the fast. Let's tell.

#Mahashivratri2023 #KyakhayekyaNahi #Mahashivratrivrat
Recommended