केंद्र सरकार पर भड़के DY Chandrachud, Solicitor General Tushar Mehta से पूछे गए सवाल| Modi Govt | BJP
  • last year
गुरुवार को जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा की अगर राजधानी का प्रशासन और नौकरशाहों पर केंद्र का नियंत्रण है तो दिल्ली में निर्वाचित सरकार होने से क्या उद्देश्य पूरा होगा. इस पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने मामले की सुनवाई के दौरान अपना जावद दिया और कहा की केंद्र शासित प्रदेशों को केंद्रीय सिविल कार्यालयों द्वारा प्रशासित किया जाता है. वे सभी केंद्र सरकार के कार्यालय हैं. कार्यात्मक नियंत्रण निर्वाचित सरकार का होगा. हम प्रशासनिक नियंत्रण से संबंधित हैं.

#DYChandrachud #ModiGovt #SupremeCourt #SolicitorGeneralTusharMehta #BJP #AamAadmiParty #ArvindKejriwal #PMModi #HWNews
Recommended