Kurma Dwadashi 2023 :कूर्म द्वादशी पर घर में कछुआ लाना क्यों माना जाता है शुभ । Boldsky
  • last year
पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को कूर्म द्वादशी कहा जाता है। यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. मान्यता है कि इस दिन विष्णुजी ने कूर्म अर्थात कछुए का अवतार लिया था। इस दिन भगवान विष्णु और उनके कूर्म अवतार की विधिविधान से पूजा करने का विधान है। कूर्म द्वादशी के दिन श्राद्ध और दान देने का भी महत्व बताया गया है। इस बार 3 जनवरी को कूर्म द्वादशी मनाई जा रही है। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार कूर्म द्वादशी पर विष्णुजी और कछुआ की पूजा करने से सभी मनोरथ पूरे होते हैं।

Dwadashi date of Shukla Paksha of Paush month is called Kurma Dwadashi. This day is dedicated to Lord Vishnu. It is believed that on this day Lord Vishnu took the incarnation of Kurma i.e. Tortoise. On this day, there is a ritual to worship Lord Vishnu and his Kurma avatar. The importance of Shradh and donation has also been told on the day of Kurma Dwadashi. This time Kurma Dwadashi is being celebrated on 3rd January. Astrologer Pandit Somesh Parsai explains that according to Hindu scriptures, all wishes are fulfilled by worshiping Vishnuji and tortoise on Kurma Dwadashi.

#KurmaDwadashi2023
Recommended