Kurma Dwadashi 2023: कूर्म द्वादशी क्यों मनाई जाती है । Kurma Dwadashi Kyu Manayi Jati Hai । Boldsky
  • last year
पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को कूर्म द्वादशी के नाम से जाना जाता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, यह दिन भगवान विष्णु के कूर्म यानी कछुए के अवतार को समर्पित है. माना जाता है कि कूर्म द्वादशी के दिन दान-धर्म और श्राद्ध कार्यों से पापों का नाश होता है. इस बार कूर्म द्वादशी 3 जनवरी को मनाई जा रही है. कूर्म द्वादशी का व्रत पुत्रदा एकादशी के अगले दिन पड़ता है. कूर्म द्वादशी के दिन भगवान श्री हरि विष्णु के कूर्म स्वरूप की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन व्रत और पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. इसके साथ ही कार्यों में सफलता प्राप्त होती है. आइए आपको बताते हैं भगवान विष्णु के इस अवतार की कथा और इस दिन पूजा करने की विधि.

Dwadashi date of Shukla Paksha of Paush month is known as Kurma Dwadashi. According to the beliefs of Hinduism, this day is dedicated to the incarnation of Kurma i.e. Tortoise of Lord Vishnu. It is believed that on the day of Kurma Dwadashi, sins are destroyed by doing charity and Shraddha. This time Kurma Dwadashi is being celebrated on 3 January. The fast of Kurma Dwadashi falls on the next day of Putrada Ekadashi. On the day of Kurma Dwadashi, the Kurma form of Lord Shri Hari Vishnu is worshipped. It is believed that fasting and worshiping on this day fulfills all the wishes of a person. Along with this success is achieved in works. Let us tell you the story of this incarnation of Lord Vishnu and the method of worshiping on this day.

#KurmaDwadashi2023
Recommended