हमे प्रधानमंत्री जी से प्रेरणा लेनी चाहिए-सत्यप्रकाश जायसवाल
  • last year
नगर निकाय चुनाव में मजबूत दावेदारी को लेकर प्रत्याशी कोई कसर नही छोड़ रहे है चुनाव की तिथि बढ़ जाने के बाद भी हौसलो में कमी नही आई है जनसंपर्क अभियान जोरो पर है।

पूनम जायसवाल के पति सत्यप्रकाश जायसवाल ने नववर्ष पर क्षेत्र वासियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए ईश्वर से कामना करते हुए कहा कि हमे माननीय प्रधानमंत्री जी प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने राष्ट्रधर्म को सर्वोपरि माना।

उन्होंने कहा कि विकास केवल योगी-मोदी कभी शासनकाल में  संभव है आज पूरे प्रदेश में अच्छी सड़के, अच्छी चिकित्सा व्यवस्था, 24 घण्टे विजली, गरीबो के लिये आयुष्मान भारत योजना, अंत्योदय योजना, कन्या सुमंगला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, जननी सुरक्षा योजना, उज्वला गैस योजना,किसान समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एवं कौशल विकास योजना सहित तमाम योजनाओं का सीधा लाभ जनता को मिल रहा है।

पूनम जायसवाल ने कहा कि सभी वार्डों में शुद्ध पेयजल, पिंक टॉयलेट,सामुदायिक शौचालय, नाली, अच्छी सड़कें, एवं प्रकाश व्यवस्था को सही करने का हर संभव प्रयास करूंगी।

इस नगर पंचायत मुंडेरवा में एक योग्य प्रशिक्षक रखकर महिलाओं को प्रशिक्षित कराया जाएगा,इनके द्वारा  निर्मित प्रोडक्ट को देश विदेश में वेवसाइट के माध्यम से सेल की व्यवस्था बनाई जाएगी

उन्होंने कहा कि  मेरे पति सत्यप्रकाश जायसवाल कई वर्षों से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में सबके सुख दुःख में शामिल होते रहे है इतना ही नही मेरा पूरा परिवार लोगो से जुड़ा है।

आइए देखते है रिपोर्ट
Recommended