सर्दियों में बालों पर गुनगुना लगाना चाहिए या नहीं । सर्दियों में बालों पर गुनगुना लगाने के फायदे।
  • last year
सर्दियों में बालों की समस्याओं को कम करने के लिए बालों में गुनगुना तेल लगाया जा सकता है। बालों में गुनगुना तेल लगाने से बालों को पोषण मिलता है और वह चमकदार भी बनते हैं। कई लोग फैशन के चलते तेल लगाने के बजाए बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने लगते है। लेकिन आपको बता दें तेल बालों को अंदरूनी तौर पर पोषक देकर बालों की समस्याओं को आसानी से दूर करता हैं:-

To reduce hair problems in winter, lukewarm oil can be applied to the hair. Applying lukewarm oil to the hair nourishes the hair and also makes it shiny. Due to fashion, many people start using products available in the market instead of applying oil. But let us tell you that oil can easily remove hair problems by nourishing the hair internally: -

#Winters #Hairoil
Recommended