ठंड में दही खाने के फायदे । ठंड में दही खाने से क्या होता है । Boldsky *Health
  • last year
सर्दियों में खानपान को लेकर सभी लोगों को विशेष सावधानी बरतते रहने की सलाह दी जाती है। बड़े बुजुर्ग कहते रहे हैं, सर्दी के दिनों में उन चीजों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए जिसकी तासीर ठंडी होती है, क्योंकि इससे सर्दी-जुकाम और बुखार होने का खतरा हो सकता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सर्दियों में दही खाया जा सकता है? असल में दही ठंडी होती है। दही कार्ब्स में कम होने के साथ उच्च मात्रा में प्रोटीन, विटामिन्स, खनिजों और प्रोबायोटिक का स्रोत मानी जाती है, इसके सेवन को पाचन शक्ति बढ़ाने वाला माना जाता रहा है। लेकिन बहुत से लोग सर्दियों के मौसम में दही खाना छोड़ देते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उन्हें सर्दी और खांसी होने का खतरा बढ़ जाएगा। क्या वाकई ठंड के मौसम में दही का सेवन हानिकारक है?

All people are advised to take special precautions regarding food in winter. Elders have been saying that during winters, distance should be kept from those things whose effect is cold, because it can lead to the risk of cold and fever. In such a situation, the question arises whether curd can be eaten in winter? Actually curd is cold. Yogurt is low in carbs and a high source of protein, vitamins, minerals and probiotics, its consumption has been believed to improve digestion. But many people give up curd during winter season as they feel that it will increase their risk of cold and cough. Is it really harmful to consume curd in cold weather?

#CurdBenefits #CurdBenefitsInWinter
Recommended