अरहर की दाल खाना इन लोगों के लिए है खतरनाक, सेहत पर पड़ता है बुरा असर | Boldsky *Health
  • last year
दाल हमारी थाली का अहम हिस्सा है जिसका सेवन हम अक्सर हर खाने में करते हैं। सभी तरह की दालें सेहत के लिए फायदेमंद होती हैं लेकिन अरहर की दाल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। कई क्रॉनिक बीमारियों जैसे डायबिटीज और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में ये दाल बेहद फायदेमंद है। लेकिन सेहत के लिए उपयोगी इस दाल का सेवन कुछ लोगों की सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है। कुछ बीमारियों में तुअर दाल यानि अरहर की दाल का सेवन ज़हर की तरह असर करता है। चलिए बताते हैं.किन बीमारियों में मरीजों को अरहर की दाल का सेवन नहीं करना चाहिए।

Dal is an important part of our plate, which we often consume in every meal. All types of pulses are beneficial for health, but pigeon pea is very beneficial for health. This pulse is very beneficial in controlling many chronic diseases like diabetes and blood pressure. But the consumption of this pulse useful for health, can also harm the health of some people. In some diseases, the consumption of tur dal i.e. tur dal affects like poison. Let's tell. In which diseases patients should not consume pigeon pea.

#ToorDal #ArharDal
Recommended