पुदीना खाना इन लोगों के लिए खतरनाक | किन लोगों को पुदीना नहीं खाना चाहिए | Boldsky *Health
  • last year
पुदीना की कई खूबियां है. इसकी चटनी भोजन में स्वाद बढ़ाने के काम तो आती ही है साथ ही साथ भोजन पचाने, माउथ फ्रेश करने समेत कई और रोगों में भी लाभकारी है.लेकिन इसका सेवन रोजाना करें और बहुत ज्यादा मात्रा में कर रहे हैं, तो इससे शरीर पर उल्टा असर हो सकता है वहीं कई बिमारियों में इसका सेवन करना हानिकारक हो सकता है तो चलिए आपको बताते हैं किन लोगों को पुदीने का सेवन नहीं करना चाहिए.

Mint has many advantages. Its chutney is not only used to enhance the taste of food, but it is also beneficial in many other diseases including digestion of food, freshening of mouth. But if you consume it daily and if you are doing it in excessive quantities, then it will have the opposite effect on the body. It is possible that consuming it in many diseases can be harmful, so let us tell you which people should not consume mint.

#Pudina
Recommended