Diwali पर पुणे में लगी अनोखी सेल, ‘No profit and no loss’ पर बिक रहे हैं बूंदी के लड्डू

  • 2 years ago
Diwali 2022: दिवाली के मौके पर पुणे में एक अनोखी सेल (Diwali Sale) लगी है। इस सेल में बूंदी के लड्डू और चिवड़ा बेचा जा रहा है। 35 सालों से पूना मर्चेंट एसोसिएशन (Pune Merchant Association) हर साल ये सेल लगाता है। जहां नो प्रॉफिट नो लॉस (No Profit No Loss) की नीति अपनाते हुए खरीद रेट पर बूंदी और चिवड़ा बेचा जाता है। 35 साल पहले 10 हजार किलो बूंदी के साथ ये सेल शुरू हुई थी, जो अब बढ़कर 2 लाख किलो बूंदी की बिक्री पर जा पहुंची है। इन बूंदियों को बेचने के लिए डेढ़ सौ औरतें और पचास पुरुष दिन रात मेहनत कर रहे हैं। इंडिया एक्सप्रेस वीडियो जर्नलिस्ट अरुल होरिजॉन (Indian Express Journalist Arul Horizon) की ये खास रिपोर्ट...

#Diwali #Diwali2022 #diwalisale

Recommended