Dengue Machar Kab Katta Hai | डेंगू मच्छर कब काटता है | डेंगू मच्छर सिर्फ दिन में काटता है क्या
  • 11 months ago
डेंगू बुखार एडीज मच्छरों के काटने से होता है। एक आंकड़े में कहा गया है कि हर साल दुनियाभर में लगभग 400 मिलियन लोग डेंगू संक्रमण से पीड़ित होते हैं। डेंगू मच्छरों के काटने से आपके शरीर में संक्रमण फैलता है और 2 से 3 दिन के भीतर मरीज को बुखार आने लगता है। हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार डेंगू फैलाने वाले एडीजी मच्छर ज्यादातर सुबह और शाम के समय लोगों को काटते हैं। लेकिन ऐसा नहीं कि ये मच्छर सिर्फ दिन के समय में ही आपको काट सकते हैं। ये मच्छर रात और शाम के समय में भी काट सकते हैं। अगर आपके कमरे या घर में रोशनी ज्यादा है तो रात के समय में भी ये मच्छर काटने लगते हैं।

Dengue fever is caused by the bite of Aedes mosquitoes. A statistic states that around 400 million people worldwide suffer from dengue infection every year. The infection spreads in your body by the bite of dengue mosquitoes and within 2 to 3 days the patient starts having fever. According to Health Experts, ADG mosquitoes that spread dengue mostly bite people in the morning and evening. But it is not that these mosquitoes can bite you only during the day time. These mosquitoes can also bite during night and evening time. If there is more light in your room or house, then these mosquitoes start biting even at night.

#DengueMacharKabKattaHai

~HT.97~PR.111~
Recommended