क्या PFI के उकसाने पर शाहीन बाग में CAA के खिलाफ धरना दे रही थीं Bilkis Dadi? PFI का काला इतिहास
  • 2 years ago
PFI Ban: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) यानि पीएफआई (PFI Ban) पर प्रतिबंध लगाने से पहले एनआईए (NIA) और ईडी (ED) समेत तमाम जांच एजेंसियों को इस इस्लामिक संगठन (Islamic Organisation) के खिलाफ चौंकाने वाले सबूत मिले हैं। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दावा किया है कि 2019-20 के दौरान दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में सीएए-एनआरसी (CAA-NRC) के खिलाफ चले लंबे धरना में आकर्षण का केन्द्र बनी बिलकिस दादी (Bilkis Dadi) को भी पीएफआई से जुड़े लोगों ने ही धरने में शामिल होने के लिए उकसाया था। बिलकिस दादी को टाइम्स मैगजीन (Times Magazine) सौ प्रभावशाली भारतीयों की लिस्ट में शामिल कर चुकी है।
Recommended