Delhi-NCR के इस इलाके में अब Wrong Side Driving पर देना होगा 10 गुना Fine | वनइंडिया हिंदी | *News
  • 2 years ago
सड़क पर गलत दिशा में गाड़ी चलाने पर कम से कम 5,000 रुपये का जुर्माना लगेगा। गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस ने रॉन्‍ग साइड ड्राइविंग करने वालों से खतरनाक ड्राइविंग का जुर्माना भी वसूलने का फैसला किया है। अबतक रॉन्‍ग साइड चलने पर गुड़गांव में 500 जुर्माना लगता था। 22 अगस्‍त से नियम तोड़ने वालों को 500 रुपये रॉन्‍ग साइड ड्राइविंग के और 5,000 रुपये डेंजरस ड्राइविंग के जुर्माने के रूप में देने पड़ रहे हैं। सड़क पर ट्रैफिक पुलिस तो पकड़ेगी ही, कैमरा पर भी रॉन्‍ग साइड चलते दिखे तो चालान घर पहुंच जाएगा। दिल्‍ली में पहले से ही रॉन्‍ग साइड ड्राइविंग पर 5,000 रुपये जुर्माना है

#Gurgaon #WrorngSideDriving #TrafficRule

wrorng side driving,dangerous driving,traffic rule,moving against the direction of traffic,traffic challan,challan,traffic violation,gurgaon,delhi-ncr,haryana news in hindi,रॉन्ग साइड ड्राइविंग, गलत साइड से ड्राइविंक, खतरनाक ड्राइविंग, गुड़गांव में बढ़ा ट्रैफिक चालान, गुड़गांव, oneindia hindi,oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
Recommended