Gurugram: रॉन्ग साइड पर गाड़ी चलाई तो होगी कड़ी कार्रवाई, Police का फरमान | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Those driving in the opposite direction in Gurugram are no longer well. Gurugram police has decided to take strict action against such people. Assistant Commissioner of Police of Gurugram Police, Preet Pal Singh said on Wednesday that the Gurugram Police will take strict action against those driving in the wrong direction on the road. A case will be registered against the accused under Section 304 (2) of the IPC for causing an accident while driving on the side.

गुरुग्राम में उल्टी दिशा में गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं. गुरुग्राम पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है. गुरुग्राम पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त प्रीत पाल सिंह ने बुधवार को कहा कि गुरुग्राम पुलिस ने सड़क पर गलत दिशा में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. रान्ग साइड में गाड़ी चलाने के दौरान दुर्घटना होने पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (2) के तहत केस दर्ज किया जाएगा.

#GurugramPolice #GurugramTrafficRules #HaryanaNews
Recommended