Hariyali Teej 2022 : हरियाली तीज व्रत निर्जला या फलाहार कैसे रखें? । Boldsky *Religious
  • 2 years ago
The month of Sawan is considered very special for the relationship between husband and wife. Many such auspicious dates come in this month to intensify love and courtship relations, when the happiness of the relationship of husband and wife is celebrated. One of these is Hariyali Teej. Hariyali Teej is celebrated every year on Tritiya Tithi of Shukla Paksha of Sawan month. On this day, married women observe a fast for the long life of their husbands and offer all the ingredients of the marriage to Goddess Parvati and seek the blessings of her husband's long life. Let us tell you the importance of this fast and how this fast can be kept Nirjala or fruitless.

सावन का महीना पति-पत्‍नी के रिश्‍ते के लिए बहुत खास माना जाता है। प्रेम और प्रणय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के इस महीने में कई ऐसी शुभ तिथियां आती हैं, जब पति और पत्‍नी के रिश्‍ते की खुशियां मनाई जाती हैं। इन्‍हीं में से एक है हरियाली तीज। हर वर्ष सावन मास के शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत करती हैं और सुहाग की सभी सामिग्री माता पार्वती को अर्पित करके उनसे पति की दीर्घायु का आशीर्वाद प्राप्‍त करती हैं। आइए आपको बताते हैं इस व्रत का महत्‍व और ये व्रत निर्जला या फलहार कैसे रख सकते है ।

#HariyaliTeej2022
Recommended