Hariyali Teej Vrat 2020: हरियाली तीज व्रत में रखें इन बातों का ध्यान, ये काम है वर्जित | Boldsky
  • 4 years ago
Hariyali Teej will be celebrated on Tritiya Tithi of Shukla Paksha of Sawan month i.e. 23rd July 2020 on Thursday. On this day, Suhagan women adorn Mata Parvati by adorning them, so that they may be blessed with unbroken good fortune. On Hariyali Teej, women gather at one place and apply henna, sing folk songs and swing. On this fast of unbroken good luck, Suhagan women have to take care of some things, so that their fast is not affected in any way. Let us know what they talk about.

हरियाली तीज सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी कल 23 जुलाई 2020 दिन गुरुवार को मनाई जाएगी। इस दिन सुहागन महिलाएं श्रृंगार करके माता पार्वती की पूजा करती हैं, ताकि उनको अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त हो। हरियाली तीज के दिन महिलाएं एक जगह एकत्र होकर मेंहदी लगाती हैं, लोक गीत गाती हैं और झूला भी झूलती हैं। अखंड सौभाग्य के इस व्रत पर सुहागन महिलाओं को कुछ बातों का ध्यान रखना होता है, ताकि उनके व्रत किसी भी प्रकार से प्रभावित न हो। आइए जानते हैं कि वे कौन सी बाते हैं.

#Hariyaliteej #Upay
Recommended