बेगूसराय : क़ैदी ने दिखाए सबूत तो दंग रह गए जज साहब, हाजत प्रभारी से ही पूछ लिया सवाल

  • 2 years ago
बेगूसराय, 21 जुलाई 2022। बिहार में अजब-गज़ब कारनामा होते ही रहता है, बिहार के बेगूसराय ज़िले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। पेशी के लिए लाये गए क़ैदी की कोर्ट सुनावई होनी थी, सुनवाई के दौरान क़ैदी ने जज साहब को कन्फ्यूज़ कर दिया कि उसके अपराध पर फ़ैसला करें या फिर उसे हो रही परेशानी को हल करें। दरअसल कैदी रामजप्पो यादव की कोर्ट में पेशी हो रही थी। इस दौरान वह अपने साथ जेल की रोटी लेकर बेगूसराय जिला कोर्ट पहुंच गया। जज साहब के सामने अपनी ही परेशानियों की बखान करने लगाष क़ैदी की बातों को जिला कोर्ट में मौजूद लोगों के भी होश उड़ गए। क़ैदी ने तो सबूत के साथ जेल प्रशासन की कार्यशैली पर ही सवालिया निशान लगा दिया।

Recommended