PM की रेस में शामिल हैं Britain के शिंदे बने Rishi Sunak, Infosys संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद
  • 2 years ago
UK PM Resign and Rishi Sunak: महाराष्ट्र की सियासत (Maharashtra Political Crisis) में जो हाल शिवसेना प्रमुख (Shiv Sena Chief) उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) का हुआ, कुछ वैसा ही अंजाम ब्रिटेन की राजनीति में (British Politics) कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party UK) के नेता और यूके के पीएम (UK PM) बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) का भी हुआ। जॉनसन को भी अपने मंत्रियों के एक के बाद एक इस्तीफे के चलते प्रधानमंत्री पद (PM of Britain) से उसी तरह इस्तीफा देना पड़ा, जैसे उद्धव को सीएम पद से देना पड़ा था। इंग्लैंड (England) की राजनीति में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की भूमिका निभाई भारतीय मूल (Indian Origin ) के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने, जो जॉनसन मंत्रिमंडल (Johnson Cabinet) में वित्त मंत्री थे। अब ऋषि समेत भारतीय मूल के 6 लोगों को यूनाइडेट किंग्डम (United Kingdom) के प्राइम मिनिस्टर (Prime Minister) की रेस में शामिल माना जा रहा है। ऋषि सुनक, इंफोसिस (Infosys) के संस्थापक नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) के दामाद भी हैं।
Recommended