Ganga Dussehra 2022: गंगा दशहरा में क्या खाना चाहिए क्या नहीं | Boldsky
  • 2 years ago
हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को पापनाशनी मां गंगा इस धरती पर अवतरित हुई थीं। इसलिए इस तिथि को गंगा दशहरा पर्व के नाम से जानते हैं। मान्यता है कि जो व्यक्ति इस दिन गंगा नदी में स्नान करता है उसे दस प्रकार के पापों से मुक्ति मिल जाती है। इस साल 2022 में गंगा दशहरा 9 जून को गुरुवार के दिन पड़ रहा है। इस दिन दान करने का भी विशेष महत्व होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि इस पावन दिन पर दान देने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है और उसके सभी कष्ट दूर होते हैं। तो आइए जानते हैं गंगा दशहरा के दिन क्या खाना चाहिए क्या नहीं

According to Hindu religious beliefs, on the tenth day of Shukla Paksha of Jyeshtha month, Papanasani Maa Ganga had descended on this earth. Hence this date is known as Ganga Dussehra festival. It is believed that a person who bathes in the Ganges on this day gets freedom from ten types of sins. This year in 2022, Ganga Dussehra is falling on Thursday, June 9. Donating on this day also has special significance. According to astrology, it is believed that by donating on this holy day, happiness and prosperity reside in the life of a person and all his troubles are removed. So let's know what should be eaten on the day of Ganga Dussehra.

#GangaDussehra2022
Recommended