बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं में शिखा जीत चुकी हैं कई इनाम |Shikha Thapa Bodybuilding Chamba Himachal
  • 2 years ago
रूढ़िवादी सोच को नकारते हुए परिवार के सहयोग से आगे बढ़ीं शिखा थापा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपने शौक और लक्ष्य प्राप्ति के लिए दिन-रात प्रयासरत शिक्षा थापा वर्ष 2013 से हिम नवोदय नर्सिंग स्कूल की प्रधानाचार्य पद पर तैनात हैं। वहीं, अपने शौक को पूरा करते हुए उन्होंने बॉडी बिल्डिंग की श्रेणी में आती बिकिनी एथलीट प्रतियोगिताओं में कई इनाम प्राप्त किए हैं। इतना ही नहीं वे युवतियों, महिलाओं और पुरुषों को भी गाइड कर रही हैं। उनके मार्गदर्शन पर उनकी शिष्याएं कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर नाम और लक्ष्य प्राप्त कर रहीं हैं। अब तक वे सैकड़ों युवक-युवतियों को बॉडी बिल्डिंग के टिप्स दे चुकी हैं। धर्मशाला के दाड़ी निवासी शिखा थापा के पिता टेक बहादुर थापा भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं। जबकि, माता शांति ठाकुर एक कुशल गृहिणी हैं।
बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि और जीवन में कुछ हट कर करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ने वाली शिक्षा थापा ने नई बुलंदियों को अपने नाम किया है। नर्सिंग स्कूल की प्रधानाचार्य होने के साथ-साथ वे बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रही हैं। उनके कोच दिल्ली के अशद हुसैन हैं। शिमला में वर्ष 2018 में हुए जीवाईएम 13 मिस्टर एंड मिस हिमाचल के फर्स्ट प्रीमियम फिटनेस इवेंट में बॉडी बिल्डिंग की श्रेणी में आती बिकिनी एथलीट प्रतियोगिता में शिखा थापा दूसरे स्थान पर रहीं हैं। वर्ष 2019 में मुंबई में आयोजित हुई शेरू क्लासिक प्रतियोगिता में उन्होंने टॉप टेन में जगह बनाई। दिल्ली में वर्ष 2019 में हुई बॉस क्लासिक प्रतियोगिता में वे पांचवें पायदान पर रहीं हैं। शिखा थापा ने बताया कि उनकी गाइड की गई धर्मशाला निवासी अभिलाषा भरमौरी ने वर्ष 2019 में नावा डब्ल्यूडब्ल्यूएस में भाग लिया और विजेता रहीं। वर्तमान में अभिलाषा भरमौरी भारतीय सेना में सेवारत हैं। इसी क्रम में बीड बिलिंग की श्वेता ठाकुर ने वर्ष 2018 में उनसे गाइडेंस लेकर हिमाचल प्रतियोगिता में भाग लिया। धर्मशाला की रहने वाली अमनदीप कौर उनकी गाइडेंस के आधार पर हिमाचल में आयोजित होने वाली आगामी प्रतियोगिता के लिए कठिन परिश्रम कर रही हैं।
Recommended