चाय को कितनी देर उबालना चाहिए | Chai Ko Kitni Der Tak Ubalna Chahiye | Boldsky
  • 2 years ago
People in India are crazy about tea. Many people's day does not start without tea. You will also see tea stalls on the streets where crowds of people are seen throughout the day. There are no less people who sip tea while gossiping. But many people boil it for a long time to make the tea strong. This is a big mistake. If milk tea is boiled for a long time, it becomes poison. In such a situation, today we are going to tell you a very important thing related to making tea...

भारत में लोग चाय के दीवाने हैं। कई लोगों के दिन की शुरुआत बिना चाय के नहीं होती। सड़कों पर भी आपको चाय की टपरी नजर आ जाएगी जहां पूरे दिन लोगों की भीड़ नजर आती है। गपशप करते हुए चाय की चुस्कियां लेने वाले लोग कम नहीं हैं। लेकिन कई लोग चाय को कड़क बनाने के लिए इसे काफी देर तक उबाल देते हैं। ये होती है बहुत बड़ी गलती। अगर दूध वाली चाय को काफी देर तक खौलाया जाए, तो वो जहर बन जाती है। दूध वाली चाय को ज्यादा से ज्यादा 5 मिनट तक ही उबालना चाहिए, सीधे दूध और चायपत्ती डालकर उबालने लगते है, ये गलत तरीका है । आप पानी डालें, फिर चायपत्ती और उसके बाद दूध डालकर कुल मिलाकर 5 मिनट तक उबालें, दूध वाली चाय ही नहीं काली चाय को भी 5 मिनट से ज्यादा देर के लिए ना उबालें, ग्रीन टी को सिर्फ 5 मिनट तक ही उबालें । देर से रखी हुई चाय में कई बैक्टीरिया प्रवेश कर जाते हैं, जो कि आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक, अगर आप दूध वाली चाय का सेवन करते हैं तो रखी हुई चाय में माइक्रोब्स पैदा होने का खतरा बढ़ जाता है जो पेट संबंधी परेशानी को बढ़ाता है...

#ChaiKoKitniDerTakUbalnaChahiye
Recommended