Holika Dahan 2022: जलती होलिका इन लोगों को नहीं देखनी चाहिए, क्या है धार्मिक कारण | Boldsky
  • 2 years ago
होलिका दहन से पहले सभी परिवार के सदस्यों को हल्दी का उबटन, सरसों तेल में मिलाकर पूरे बदन पर लगाना चाहिए. फिर सूखने के बाद उसे एक कागज में शरीर से छुड़ाकर जमा कर लेना चाहिए. जिसे होलिका दहन के समय होलिका में डालना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से स्वास्थ्य लाभ मिलता है. तन और मन दोनों से मलिनता का त्याग करने का त्योहार है होली. इस लिए जिन लोगों मनमुटाव या मनभेद है वह सब नाराजगी होलिका में मानसिक रूप से अर्पित करके भस्म कर देनी चाहिए. इसी तरह उबटन से शरीर का मैल निकाल कर उसे भी होलिका की अग्नि में भस्म कर दिया जाता है. 5 या 11 गाय के उपले, एक मुट्ठी सरसों के दाने, नारियल का सूखा गोला लें. फिर नारियल के सूखे गोले में जौ, तिल, सरसों का दाना, शक्कर, चावल और घी भर लें. फिर उसे होलिका की जलती हुई अग्नि में प्रवाहित कर देना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी का आर्शीवाद प्राप्त होती है और प्रत्येक काम आ रहे विघ्न दूर होते हैं. होलिका दहन होने से पहले या फिर बाद में शाम के वक्त घर में उत्तर दिशा में शुद्ध घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने से घर में सुख शांति आती है. वीडियो में देखें जलती होलिका इन लोगों को नहीं देखनी चाहिए, क्या है धार्मिक कारण ?

Before Holika Dahan, all the family members should apply turmeric paste mixed with mustard oil on the entire body. Then after drying it should be removed from the body in a paper and deposited. Which should be put in Holika at the time of Holika Dahan. It is believed that doing so gives health benefits. Holi is the festival of sacrificing filth from both body and mind. Therefore, all those people who have estrangement or differences, all that resentment should be burnt to ashes by offering them mentally in Holika. Similarly, after removing the filth of the body from the rubbish, it is also burnt in the fire of Holika. Take 5 or 11 cow dungs, a handful of mustard seeds, dry coconut balls. Then fill barley, sesame seeds, mustard seeds, sugar, rice and ghee in dry coconut balls. Then it should be thrown into the burning fire of Holika. With this, the blessings of Maa Lakshmi are obtained and the obstacles coming in every work are removed. Watch Video Holika Dahan 2022: Jalati Holika In Logo Ko Nahi Dekhni Chahiye, Kya Hai Dharmik Karan ?

#HolikaDahan2022

Recommended