Holika Dahan 2022 : होलिका दहन की आग बुझाना शुभ या अशुभ । होलिका दहन की आग बुझाने से क्या होता है
  • 2 years ago
This time Holika Dahan will be held on 17th March and Holi will be celebrated on 18th March. Due to Bhadra Dosha, the auspicious time of Holika Dahan will remain after 1 o'clock in the night. On this, astrologers say that during Holika Dahan, the direction of the wind decides how the time till next Holi will be for health, employment, education, business, agriculture and economy. According to astrologers, the direction from which the smoke rises when Holika is burnt. He knows the future of the times to come. Let us know whether the fire of Holika Dahan should be extinguished or not.

इस बार होलिका दहन 17 मार्च को होगा और वहीं होली 18 मार्च को मनाई जाएगी. भद्रा दोष की वजह से होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात में 1 बजे बाद रहेगा. इस पर ज्योतिषों का कहना है कि इस दिन होलिका दहन के दौरान हवा की दिशा से तय होता है कि अगली होली तक का समय सेहत, रोजगार, शिक्षा, बिजनेस, कृषि और अर्थव्यवस्था के लिए कैसा होगा. ज्योतिषाचार्यों की माने तो होलिका जलने पर जिस दिशा से धुआं उठता है. वो आने वाले वक्त का भविष्य जाना जाता है । आइए जानते है कि होलिका दहन की आग बुझाना चाहिए या नही ।

#HolikaDahan2022
Recommended