नारियल तेल में ये 1 चीज मिलाकर चेहरे पर लगाएं कभी नहीं आएगा बुढ़ापा । Boldsky
  • 2 years ago
ज्यादातर लोग स्किन समस्याओं से परेशान होते हैं। कई लोग तो एक्ने होने के बाद उनके दाग-धब्बों से परेशान होते हैं। ये दाग-धब्बे उनके चेहरे की सुंदरता बिगाड़ देते हैं। इस चक्कर में लोग महंगे कॉस्मेटिक उत्पादों और कई तरह की ट्रीटमेंट करवाते हैं लेकिन उससे कोई खास फायदा नहीं होता है। इस चक्कर में चेहरे की हालत और खराब हो सकती है। ऐसे में आप स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिए लौंग और नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके एक्ने के दाग-धब्बे, रिंकल्स, मुहांसों और फंगल इंफेक्शन जैसी परेशानियों को ठीक करने में मदद मिलती है। दरअसल लौंग और नारियल तेल में कई एंटीफंगल, एंटीसेप्टिक और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते है, जिनकी मदद से चेहरा बेदाग और खूबसूरत नजर आता है। इससे एलर्जी और चेहरे पर सूजन भी नहीं होती है। इसके अलावा अगर अपनी स्किन पर किसी तरह के केमिकल्स का प्रयोग नहीं करना चाहते है, तो इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। आइए त्वचा के लिए लौंग और नारियल तेल के फायदे और उपयोग के बारे में विस्तार से जानते हैं।


Most of the people are troubled by skin problems. Many people are troubled by their scars after getting acne. These spots spoil the beauty of their face. In this affair, people get expensive cosmetic products and many types of treatment, but there is no special benefit from it. The condition of the face may worsen in this affair. In such a situation, you can use clove and coconut oil to remove skin problems. It helps in curing problems like acne scars, wrinkles, acne and fungal infections. Actually, clove and coconut oil have many antifungal, antiseptic and anti-inflammatory properties, with the help of which the face looks spotless and beautiful. It also does not cause allergies and swelling on the face. Apart from this, if you do not want to use any kind of chemicals on your skin, then you can use it easily. Let us know in detail about the benefits and uses of clove and coconut oil for the skin.

#CoconutOil
Recommended