बिना TDS जमा किए EPF से निकाल सकते हैं पैसे? जानें क्या हैं Tax के नियम
  • 2 years ago
1 अप्रैल से प्रोविडेंट फंड पर टैक्स को लेकर नया नियम लागू हो रहा है। नए नियम के तहत 2.5 लाख रुपए से ज्यादा पीएफ में जमा करने पर इंट्रेस्ट पर भी टैक्स लगेगा। जानें प्रोविडेंट फंड से कब निकासी करने पर टैक्स लगता है, कितने समय बाद टैक्स नहीं लगता है और अगर टैक्स लगता है तो क्या यह टैक्स डिडक्शन एट सोर्स के रूप में लगता है? आज हम आपको इस वीडियो में यहीं जानकारी देंगे।
#TDS #EPFO #ProvidentFund
Recommended