Lockdown: EPFO ने कंपनियों को दी मोहलत, 15 May तक कर सकेंगे EPF का भुगतान | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Retirement fund manager EPFO on Wednesday deferred payment of March contributions till May 15, giving relief to 6 lakh firms and over 5 crore subscribers in the wake lockdown to contain COVID-19.

श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "कोरोना और लॉकडाउन को देखते हुए मार्च महीने का इलेक्ट्रॉनिक चालान जमा करने की तारीख को आगे बढ़ाया जा रहा है. जिन नियोक्ताओं ने अपने कर्मचारियों को मार्च महीने की सैलरी दे दी है, यह राहत उन्हीं नियोक्ताओं के लिए है." बयान के मुताबिक कर्मचारी भविष्य निधि एवं विविध कानून, 1952 (ईपीएफ एंड एमपी एक्ट) के अंतर्गत आने वाले प्रतिष्ठानों को 30 दिन की अतिरिक्त मोहलत दी गई है.

#Coronavirus #Lockdown #EPFO #AccountHolder

Recommended