अतुल की कहानियां: एक बदनाम शायर, जिसकी मुहब्बत रही नाकाम

  • 2 years ago
8 मार्च 1921 को मशहूर शायर, गीतकार साहिर लुधियानवी का जन्मदिन है। साहिर का असली नाम अब्दुल हयी था। साहिर ने नया दौर, दाग, दीवार, कभी-कभी जैसी फिल्मों के गाने लिखे। साहिर का लेखिका अमृता प्रीतम से इश्क चर्चा में था। साहिर के गीतों में अमृता से मोहब्बत की बानगी दिखती है। दोनों पहली बार 1944 में दिल्ली और लाहौर के बीच प्रीत नगर में मिले थे। अमृता शादीशुदा थीं और साहिर से दो साल बड़ी थीं।
मुलाकातों के दौरान दोनों खामोश रहते थे। दोनों के बीच मोहब्बत का अंदाजा इस बात से लगाइए कि अमृता, साहिर के सिगरेट के ठूंठों को पीती थीं। साहिर ने अमृता के जूठे कप को संभाल कर रखा था। साहिर लुधियानवी अपनी मां सरदार बेगम के करीब थे। अमृता, साहिर के लिए सबकुछ छोड़ने के लिए तैयार थीं। अमृता को लेकर साहिर कोई फैसला नहीं ले पाए। साहिर से मोहब्बत का जिक्र अमृता ने रसीदी टिकट में किया है।