Russia-Ukraine Conflict: जर्मनी ने रद्द की नॉर्ड स्ट्रीम 2 पाइपलाइन परियोजना। Nord Stream 2 Pipeline
  • 2 years ago
Russia-Ukraine Conflict: जर्मनी ने रद्द की नॉर्ड स्ट्रीम 2 पाइपलाइन परियोजना। Nord Stream 2 Pipeline
#Russia #Ukraine #Nord tream2Pipeline
जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने मंगलवार को रूस के साथ जारी अपनी अहम नॉर्ड स्ट्रीम 2 पाइपलाइन परियोजना को रद्द करने का फैसला किया है। जर्मनी की तरफ से यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब रूस ने यूक्रेन के दो शहरों- डोनेत्स्क और लुहांस्क में अपने सैनिकों को भेजना शुरू किया है। नॉर्ड स्ट्रीम 2 पाइपलाइन यूरोप और पूरे रूस के लिए कितनी अहम है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रूस इस परियोजना के जरिए जर्मनी को अपनी तेल-गैस की सप्लाई दोगुनी करने वाला था और इससे पुतिन सरकार की आर्थिक स्थिति बेहतर होने की संभावना थी।
Recommended