Lata Mangeshkar के लिए उनकी Grand Daughter Zanai Bhosle ने की खास Puja Watch Video

  • 2 years ago
देश की जानी मानी गायिका लता मंगेशकर लाखों करोड़ों लोगों के दिलों की धड़कन थी, लेकिन अफसोस वह हमें 6 फरवरी को छोड़कर हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गईं। उनके निधन से पूरा देश गमगीन नजर आया। वह देश की एक शख्सियत थीं, जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती। फैंस अब तक उनकी यादों में डूबे हुए हैं। वहीं लता दीदी के परिवारवालों के लिए भी ये बहुत मुश्किल समय है। इसी बीच स्वर कोकिला के निधन पर उनकी छोटी बहन आशा भोसले की ग्रैंड डॉटर (पोती) जनाई भोसले ने दिवंगत लता जी की आत्मा शांति लिए प्रार्थना की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

#LataMangeshkar #Zanaibhosle #Puja

Recommended