Lata Mangeshkar Cremation के बाद Fan की अपना घर Lata Museum बनाने की Appeal, आखिर क्यों | Boldsky
  • 2 years ago
He, like millions across the globe, is a fan of melody queen Lata Mangeshkar, but Gaurav Sharma’s devotion is unique. He possesses every book written on Lata Mangeshkar, even by the Pakistani and Australian writers, and his collection includes all the songs she ever sang. He has even set up six ‘Lata vatikas’ in schools where he has planted thousands of trees in honour of the legendary singer. Sharma, 39 says he has devoted his entire life towards “worshipping her art and craft,” not even getting married lest it interfere with his sadhana (worship). Sharma’s house is a “shrine” to Lata that he now wishes to convert into a museum. A large framed horoscope of the singer hangs on the wall of the drawing room, while her photos — in all the stages of her life — are put up throughout the room. Sharma’s cupboards are full of news clippings about lata Mangeshkar. For years, Sharma’s neighbours have been waking up to bhajans, sung by the Lata Mangeshkar, wafting out from his house. “I appeal to the Prime Minister, who is also a great fan of Lata Mangeshkar, to take over all my collections for a museum in her honour,” Sharma told reporters. He further said, “For me, she is immortal. She is a star and will always keep twinkling in the night sky. Her voice will continue to act as catharsis, and uplift the mood of souls. I am neither sad nor happy. Her life was full of struggles. Now, she has crossed that realm.” Sharma said that he was just six years old in 1988 when he first listened to a song sung by the singer.

वेसे आज पूरा देश स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से दुखों में डूबा है, जहां सभी उन्हें अपने तरीके के श्रद्धांजलि दे रहे है. वहीं लेकिन मेरठ में रहने वाला एक शख्स ऐसा भी है, जिसके घर का कोना कोना लता मंगेशकर को सच्ची श्रद्धांजलि है. लता जी के इस फैन नाम गौरव शर्मा है, जो मेरठ में रहते हैं. गौरव शर्मा पेशे से एक शिक्षक हैं. शिक्षक के घर के हर कोने में सिर्फ लता ही लता हैं.स्वर कोकिला लता मंगेशकर को यह शख्स भगवान की तरह पूजता है. लगभग 30 सालों से गौरव इन यादो को संजोने का काम कर रहे हैं. लता दीदी के प्रति उनकी दीवानगी इस हद तक है कि, गौरव ने 1929 के सिक्के भी संजों कर रखे हैं. गौरव का कहना है कि, "क्योंकि लता जी का जन्म 1929 में हुआ है इसलिए उस समय के सिक्के ढूंढकर उन्होंने संजो कर रखा है." लता मंगेशकर की मौत के बाद, गौरव शर्मा ने अब सरकार से गुहार लगाई है कि, उनके घर को लता संग्रहालय घोषित कर दिया जाए. गौरव ने अपना पूरा जीवन लता मंगेशकर को समर्पित कर दिया है. 38 साल के गौरव शर्मा पेशे से शिक्षक हैं, लेकिन जब आप इनके घर आएंगे तो देखेंगे कि इन्होंने अपना पूरा घर लता जी के संग्रहालय के रूप में बना रखा है. यहां तक की इन्होंने अपना घर का नाम भी लतांजली रख दिया है. गौरव शर्मा स्वर कोकिला लता मंगेशकर के संघर्ष को अपने जीवन का आदर्श मानते हैं. लताजी के बारे में बात करते करते उनकी आंखे नम हो जाती हैं. गौरव शर्मा कई बार लताजी से मुलाकात कर चुके हैं. लता जी भी गौरव को अपना बेटा मानती थीं. गौरव बताते हैं कि, "यही कारण है कि जब-जब उन्हें भगवान के रूप में लताजी के दर्शन होते हैं. वह सब कुछ भूल जाते हैं." हालांकि गौरव शर्मा की लताजी के साथ एक भी फोटो नहीं है, इस बात का उन्हें काफी मलाल भी है. उनकी भक्ति का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, लताजी के अब तक के सारे ट्वीट भी गौरव शर्मा ने संभाल कर लैमिनेट करके रखा है.

#LataMangeshkarFanHouseMuseum
Recommended