Corona के इलाज पर किसान ने 8 करोड़ खर्च किए, फिर भी जिंदगी की जंग हार गया ! | वनइंडिया हिंदी
  • 2 years ago
Dharamjay Singh, a farmer in Rewa district of Madhya Pradesh, was diagnosed with corona about eight months ago. He was admitted to Sanjay Gandhi Hospital in Rewa, he was treated in the hospital for several days. K. Apollo Hospital. Farmer Dharamsingh had to sell his 50 acres of land due to costly treatment. The family spent about 8 crores on his treatment but still his life could not be saved.

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक किसान धर्मजय सिंह को करीब आठ महीने पहले कोरोना हुआ था.रीवा के संजय गांधी अस्पताल में एडमिट कराया गया था अस्पताल में कई दिनों तक उनका इलाज चला.लेकिन आराम नहीं मिलने पर उन्हें 18 मई को एयरलिफ्ट करके चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.इलाज महंगा होने पर किसान धर्मसिंह को अपनी 50 एकड़ जमीन बेचनी पड़ी.परिजनों ने उनके इलाज पर करीब 8 करोड़ रूपए खर्च किए लेकिन फिर भी उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.

#Rewafarmer #dharamjaysingh #madhyapradesh
Recommended