Delhi में Corona Patient के इलाज के नियम बदले, Kejriwal Government ने जारी किए SOP | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The graph of Corona in Delhi is increasing rapidly. In the capital, the number of corona patients has crossed 25 thousand, so there are reports of patients not getting beds in the hospital or not being treated. In view of this, the Delhi Government has issued new standard operating procedures (SOP) for Corona patients and hospitals. Now, on the basis of this new SOP, corona patients will be treated in hospitals in Delhi.

दिल्ली में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. राजधानी में कोरोना के मरीजों की संख्या 25 हजार के पार हो गई है, तो वहीं मरीजों को अस्पताल में बेड नहीं मिलने या इलाज नहीं किए जाने की खबरें भी आने लगी हैं. जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने कोरोना मरीजों और अस्पतालों के लिए नए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर यानी SOPs जारी किए हैं. अब इस नई SOP के आधार पर दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज किया जाएगा.

#DelhiGovernment #Coronavirus #ArvindKejriwal

Recommended