वजाइना में बिना कारण डिस्चार्ज Vaginitis का Symptoms, Reason जानना जरूरी | Boldsky

  • 2 years ago
The problem of itching, pain and discharge in the-vagina without any reason is called vaginitis. According to Gynecologist this problem can be due to many reasons and its reasons can be different in every woman. Usually this problem occurs due to infection. These infections include candidiasis, bacterial vaginosis, and trichomoniasis. Due to parasitic infection and lack of cleanliness, this problem also occurs in women. Apart from this, some of the major reasons for the problem of vaginitis are as follows.

वजाइना में बिना किसी वजह के खुजली, दर्द और डिस्चार्ज की समस्या को वेजिनाइटिस कहा जाता है। स्त्री रोग विशेषज्ञ के मुताबिक यह समस्या कई कारणों से हो सकती है और हर महिला में इसके कारण अलग-अलग हो सकते हैं। सामान्यतः यह समस्या इन्फेक्शन की वजह से होती है। इन इन्फेक्शन में कैंडिडिआसिस, बैक्टीरियल वेजिनोसिस और ट्राइकोमोनिएसिस आदि शामिल होते हैं। परजीवियों के संक्रमण और साफ-सफाई की कमी की वजह से भी यह समस्या महिलाओं में हो जाती है। इसके अलावा वेजिनाइटिस की समस्या के कुछ प्रमुख कारण इस प्रकार से हैं।

#VaginitisSymptoms

Recommended