Body के किसी Part में हड्डी बढ़ने का असली कारण, Symptoms ना करें नजरअंदाज | Boldsky
  • 3 years ago
हड्डी बढ़ने को मेडिकल भाषा में ओस्टियोफाइट्स कहते हैं। इसमें शरीर के किसी भी अंग की हड्डी बढ़ने लग जाती है। जैसे हाथ, कंधा, गर्दन, ऐडी, कुल्हा आदि। जिस तरफ की हड्डी बढ़ती है उस तरफ एक उभार हो जाता है। हड्डी बढ़ने पर आमतौर पर कोई दिक्कत नहीं होती है, लेकिन जब रगड़ की वजह से हड्डियों में दबाव बढ़ता है तब अकड़न महसूस होती है। दर्द, जलन आदि लक्षण दिखते हैं। हड्डी बढ़ने को बोन स्पर या ओस्टियोफाइट्स (osteophytes) भी कहा जाता है। हड्डी बढ़ने में जब हड्डी में किसी तरह की खराबी आती है जिसे हड्डी खुद ही रिपेयर करती है। इस क्षतिपूर्ति के दौरान जब जमा हुआ कैल्शियम ज्यादा जमा हो जाता है। बार-बार डैमेज होता है और बार-बार कैल्शियम जमा होता है जिसकी वजह से हड्डी बढ़ती चली जाती है। ज्यादातर मामलों में हड्डी बढ़ने की समस्या का पता ही नहीं चलता, लेकिन जब कोई एक्सरे कराया जाता है तब पता चलता है कि हड्डी बढ़ गई है।

Bone growth is called osteophytes in medical language. In this, the bone of any part of the body starts growing. Like hands, shoulders, neck, heels, hips etc. There is a bulge on the side where the bone grows. There is usually no problem when the bone grows, but when the pressure increases in the bones due to rubbing, then there is a feeling of stiffness. Symptoms like pain, burning etc. bone growth is also called bone spur or osteophytes. When there is some kind of defect in the bone, which is repaired by the bone itself. During this compensation, when the accumulated calcium accumulates more. There is repeated damage and repeated calcium deposits, due to which the bone keeps on growing. In most cases, the problem of bone growth is not known, but when an X-ray is done, it is found that the bone has grown.

#HaddiBadhneKiAsliVajah
Recommended