Surya Grahan 2021: आखिरी ग्रहण 2021 में सूर्य केतु का अशुभ योग, इन राशि वालों पर खतरा | Boldsky
  • 2 years ago
Solar eclipse is going to happen on 4th December. According to Indian time, this eclipse will start from 10:59 am. It will end at 03.07 in the afternoon. This eclipse will happen in Scorpio and Jyestha constellation which will be visible in countries like Antarctica, South Africa, South America and Namibia. This eclipse will not happen in India, so its Sutak period is not valid. In this eclipse, the conjunction of the Sun is going to be made with Ketu. Also, there will be a combination of Moon and Mercury in this eclipse. Due to the influence of Sun and Ketu, there can be a possibility of accidents. At the same time, there may be political upheaval. Scorpio is the sign of poison, so diseases and health-related problems can increase. Apart from this, situations like accidental accidents and tragedies can arise.

सूर्य ग्रहण 4 दिसम्बर को लगने वाला है. भारतीय समय के अनुसार, यह ग्रहण सुबह 10 बजकर 59 मिनट से प्रारंभ होगा. इसका समापन दोपहर 03 बजकर 07 मिनट पर होगा. यह ग्रहण वृश्चिक राशि और ज्येष्ठा नक्षत्र में होगा जो कि अंटार्कटिका, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिणी अमेरिका और नामीबिया जैसे देशों में दिखाई देगा. यह ग्रहण भारत में नहीं होगा, इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं है. इस ग्रहण में सूर्य का संयोग केतु से बनने जा रहा है. साथ ही इस ग्रहण में चन्द्रमा और बुध का योग भी होगा. सूर्य और केतु का प्रभाव होने से दुर्घटनाओं की संभावना बन सकती है. साथ ही राजनैतिक रूप से उथल-पुथल मच सकती है. वृश्चिक राशि विष की राशि है, इसलिए बीमारियां और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती हैं. इसके अलावा, आकस्मिक दुर्घटना और त्रासदी जैसी स्थितियां बन सकती हैं.

#SuryaGrahan2021
Recommended