Surya Grahan / Solar Eclipse 2019 : सूर्य ग्रहण का आपकी राशि पर क्या होगा असर, शुभ या अशुभ | Boldsky

  • 4 years ago
On 26th December, the new constellation and Sagittarius in the native constellation and Sagittarius on the Amavasya month of Pausha month, the solar eclipse is happening, on this day there is also increase yoga. This eclipse will be seen all over India. For Delhi residents, this eclipse in Delhi will be effective only starting from 8 am to 16 min 59 sec till 10.56 am 57 sec. This eclipse will be till 1:30 pm in other countries of the world. The pebble shape of this eclipse will be visible only in the southern part of India. In other parts of the country, this eclipse will appear as Khandagras only. The eclipse period of eclipse in Delhi will start from 8:16 am to 16: 59 seconds on 25 December. Astrological analysis of how this eclipse will affect all the 12 zodiac signs.

26 दिसंबर को पौष मास की अमावस्या बृहस्पतिवार को मूल नक्षत्र एवं धनु राशि में कंकड़ सूर्य ग्रहण घटित हो रहा है, इस दिन वृद्धि योग भी है। यह ग्रहण संपूर्ण भारत में दिखाई देगा। दिल्ली वासियों के लिए दिल्ली में यह ग्रहण केवल प्रातः 8 बजकर 16 मिनट 59 सेकेंड प्रारंभ होकर10 बजकर 56 मिनट 57 सेकेंड तक हीप्रभावी रहेगा। विश्व के अन्य देशों ये ग्रहण दोपहर 1 बजकर 30 तक रहेगा। इस ग्रहण की कंकड़ आकृति भारत के दक्षिणी भाग में ही दिखाई देगी। देश के अन्य हिस्सों में यह ग्रहण खंडग्रास के रूप में ही दिखाई देगा। दिल्ली में ग्रहण का सूतक काल 25 दिसंबर की रात्रि 8 बजकर 16 मिनट 59 सेकेंड से आरंभ हो जाएगा। तो चलिए जानते हैं इन 12 राशियों पर सूर्य ग्रहण का कैसा असर पड़ेगा।

#Suryagrahan2019 #Solareclipse2019 #Zodiacsighimpact

Recommended