अमिताभ ने अपने इस परिवार को छोड़ा अकेला |गरीबी में बिता रहा जीवन

  • 3 years ago
अरबों की संपत्ति के मालिक अमिताभ ने अपने इस परिवार को छोड़ा अकेला |गरीबी में बिता रहा जीवन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज किसी परिचय के मोहजात नहीं है। अमिताभ उन लोगों में से हैं जिन्होंने कड़ी मेहनत के बाद दौलत-शौहरत कमाई और 79 साल की उम्र में भी उसी पैशन के साथ काम कर रहे हैं। बॉलीवुड के शहंशाह कहने जाने वाले 'बिग बी' के पास अरबों की संपत्ति है। उनके पास करोड़ों के कई बंगले और महंगी गाड़ियां है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सबसे अमीर अभिनेताओं में गिने जाने वाले अमिताभ का एक परिवार गरीबी के साए में जिंदगी बिताने को मजबूर है।

कौन-कौन है अमिताभ के परिवार में?
अमिताभ बच्चन के परिवार, में पत्नी जया बच्चन, अभिषेक बच्चन (बेटे), ऐश्वर्या राय बच्चन (बहू), अराध्या बच्चन (पोती) को तो सभी जानते हैं लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि बिग बी की बुआ भी हैं। अमिताभ बच्चन की बुआ के बेटे का नाम रामचंदर था और उनके बेटे अनूप रामचंदर हैं, जिनकी हालत आज बहुत खराब हो चुकी है। वह पाई-पाई को मोहताज है।

गरीबी में जी रहा अमिताभ बच्चन का ये परिवार
अनूप रामचंदर की हालत पहले ऐसी नहीं थी, वह भी धनवान हुआ करते थे। हालांकि समय के साथ पैसे खत्म होते गए और अब उनका परिवार गरीबी में जिंदगी गुजार रहा है। परिवार में अमिताभ बच्चन जैसा बड़ा नाम होने के बावजूद आज वह गरीबी में जी रहे हैं। एक समय था जब बच्चन परिवार और अनूप का परिवार काफी करीब हुआ करता था लेकिन एक विवादित जमीन के चलते रिश्तों में खटास आ गई।
पुश्तैनी मकान को लेकर है विवाद
दरअसल, एक पुश्तैनी मकान को लेकर दोनों परिवारों के बीच अनबन बढ़ गई। इस घर को अनूप, हरिवंश राय बच्चन की याद में एक संग्रहालय का रूप देना चाहते हैं, लेकिन अमिताभ बच्चन की इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। इस घर को लेकर विवाद की मुख्य वजह तो स्पष्ट नहीं है लेकिन महानायक ने जमीन और घर को लेकर अनूप के परिवार से दूरी बना ली। आपको जानकर हैरानी होगी कि अभिषेक की शादी में भी अनूप शामिल नहीं हुए थे।

रिश्ते में अमिताभ के भतीजे लगते हैं अनूप
अनूप रामचंदर, अमिताभ बच्चन की बुआ भगवानदेई के बेटे रामचंदर के चार लड़कों में से तीसरे नंबर के बेटे हैं। रिश्ते में अनूप, अमिताभ बच्चन के भतीजे लगते हैं। वह अपनी पत्नी मृदुला के साथ हरिवंश राय बच्चन के ही कटघर स्थित मकान के एक हिस्से में रहते है। अपून बिजली का काम करते है यही उनकी इनकम का जरिया है। हालांकि अमिताभ बच्चन की तरफ से कभी इस परिवार यो जमीनी विवाद को लेकर कोई टिप्पणी सामने नहीं आई।

#YouTubeshorts #shortsvideo #ytshorts #facts #short #shortfeed

#shorts #YoutubeShorts #UniqueShorts #InterestingShorts #AmazingShorts #TechnologyShorts #AmazingTechnologyShorts
#Trending #AmazingTechnologyFact
#amazingtechnology#shortsvideo
#amazingtechnology
amazing technology fact facts amazing facts amazing technology facts technology facts facts in hindi tech facts amazing facts in hindi fact facts about technology random facts fun facts science facts facts short amazing facts hindi random facts in hindi most amazing facts tech facts in hindi rare technology facts
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन की मूवी
अमिताभ बच्चन song
अमिताभ बच्चन मूवी
अमिताभ के गाने
अमिताभ बच्चन के सुपरहिट गाने
अमिताभ बच्चन सॉन्ग
अमिताभ बच्चन का मर्द फिल्म
अमिताभ अग्निहोत्री
अमिताभ and rekha songs
अमिताभ बच्चन all movie,
अमिताभ birthday,
अमिताभ बच्चन biography
अमिता

Recommended