ईरान में फंसा गुजरात का शाकाहारी परिवार, फ्रूट-सब्जी पर बिता रहा दिन, PM मोदी-शाह से लगाई गुहार
  • 4 years ago
Watch Video: A gujarati vegetarian family stuck in iran, request to PM Modi- please save Us

राजकोट. ईरान में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी के लिए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी बीच वहां एक से गुजराती परिवार ने वीडियो जारी कर आपबीती सुनाई है। उस परिवार का कहना है कि, ईरान स्थित इंडियन एंबेसी उनकी कोई मदद नहीं कर रही। वे पिछले 20 दिनों से तेहरान में हैं। शाकाहारी होने के कारण उनका वहां गुजारा करना बेहद मुश्किल है। ईरान में नॉनवेज खाना ही मिलता है। ऐसे में वे फल-सब्जी खाकर ही जिंदा हैं। परिवार के बुजुर्ग डर की वजह से रूम से बाहर नहीं निकल पा रहे। गुजराती परिवार के युवक केरविन शाह ने कहा, हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री से विनती करते हैं कि, जल्द ही हमें यहां से निकालें। केरविन ने कहा कि, अभी हम पूरी तरह स्वस्थ हैं और संक्रमित नहीं हुए। मगर, आने वाले समय में अगर हमें कुछ हो जाता है तो तेहरान की एंबेसी जिम्मेदार होगी।
Recommended