पेट पर बाल होने का मतलब | पेट पर बाल क्यों होते है | Boldsky
  • 2 years ago
कई लड़कियों को साड़ी पहनने का शौक होता है, मगर वह उसे सिर्फ इसलिए नहीं पहन पातीं, क्‍योंकि उनके पेट पर अनचाहे बाल उन्‍हें शर्मिंदगी महसूस करवाते हैं। जी हां, अनचाहे बाल सिर्फ हाथ-पांव और चेहर पर ही नहीं होते, बल्‍कि पेट पर भी मौजूद होते हैं। कई बार यह हार्मोन की वजह से भी हो सकता है। लेकिन अगर आप चाहें, तो इन्‍हें बिना पार्लर जाए ही घर पर हटा सकती हैं। अगर आपके पेट पर लाइट और फाइन हेयर हैं, तो आप खुद को लकी समझ सकती हैं, क्‍योंकि इन्‍हें हटाना बिल्‍कुल भी मुश्‍किल काम नहीं। आइए जानते हैं कि वो कौन से घरेलू उपाय हैं, जो आपको पेट के बाल से निजात दिला सकते हैं। यह तरीका आपकी नियमित वैक्सिंग की तरह काम करता है। इस पेस्‍ट को बनाने के लिए धीमी आंच इन सभी सामग्रियों को रखें और चिपचिपा जेल बनने तक गरम करें। फिर मिश्रण को हल्‍का ठंडा होने दें। फिर एक आइसक्रीम स्टिक के उपयोग से इसे पेट पर लगाएं और वैक्सिंग स्ट्रिप को दबाएं। इसे बालों के विकास की विपरीत दिशा में खींचें। इस तरह से अन्‍य बालों को निकालें।

#PetParBalHoneKaMatlab
Recommended