Diwali 2021: दिवाली पर दीपक जलाने की सही विधि | दिवाली की रात किस दिशा में जलाएं दीपक | Boldsky
  • 2 years ago
Diwali 2021: Preparations for Diwali have started. Special worship of Goddess Lakshmi is done on Diwali. On this day, worshiping Lakshmi brings happiness and prosperity in life. Lakshmi ji is also considered as the goddess of wealth. Lakshmi ji likes rules and discipline more. Therefore, special care should be taken in the things related to Lakshmi Puja on the night of Diwali. Sometimes due to lack of information, some such things also happen, which have a bad effect. There is also a tradition of lighting a lamp along with Lakshmi Puja on Diwali. Illumination is done by lighting a lamp. Light removes darkness. There should be no darkness in life. Some special things should be kept in mind while lighting the lamp on the night of Diwali. The method of lighting a lamp has been told in the scriptures. What is the correct method of lighting a lamp on the night of Diwali and what should be kept in mind, let us know-

Diwali 2021 : दिवाली की तैयारियां आरंभ हो गई हैं. दिवाली पर मां लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है. इस दिन लक्ष्मी पूजन से जीवन में सुख-समृद्धि आती है. लक्ष्मी जी को वैभव प्रदान करने वाली देवी भी माना गया है. लक्ष्मी जी को नियम और अनुशासन अधिक पसंद है. इसलिए दिवाली की रात लक्ष्मी पूजन से जुड़ी चीजों में नियमों को विशेष ध्यान रखना चाहिए. कई बार जानकारी न होने की वजह से कुछ ऐसी चीजें भी हो जाती हैं, जिनका बुरा प्रभाव पड़ता है. दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के साथ दीपक जलाने की भी परंपरा है. दीपक जलाकर रोशनी की जाती है. प्रकाश अंधकार को दूर करता है. जीवन में किसी प्रकार का अंधकार नहीं होना चाहिए. दिवाली की रात दीपक जलाते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए. शास्त्रों में दीपक जलाने की विधि के बारे में बताया है. दिवाली की रात दीपक जलाने की सही विधि क्या है और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आइए जानते हैं

#Diwali2021
Recommended