Face पर इस तरह मुंहासे हो सकते है खतरनाक,जानिए इसके पहचानने के तरीके और इलाज । Boldsky
  • 2 years ago
Do you also have the problem of stubborn acne? Have you tried many remedies or home remedies to get rid of acne but you did not get success? If this is the case then your acne may not be normal acne, but fungal acne. In this condition, you have acne on your skin but its root cause is fungus, which is found naturally on the skin. Therefore, if you adopt common acne remedies to cure it, then it will not be cured. According to Dr Bhavuk Mittal, a dermatologist at Columbia Asia Hospital, Ghaziabad, there is an overgrowth of yeast inside the hair follicle itself. Your sebaceous gland produces a type of oil called sebum. This gland sometimes overproduces sebum and dust, dirt and dirt get trapped in your hair follicle along with oil. Due to the accumulation of bacteria and yeast in it, it becomes fungal acne. In the long run, it can be difficult to remove this acne scar. The reason behind this is not an infection or your lack of hygiene.

क्या आपको भी है जिद्दी मुंहासों की समस्या? क्या आपने एक्ने से निजात पाने के लिए काफी सारे उपचारों या घरेलू इलाजों का प्रयोग किया है लेकिन आपको सफलता नहीं मिली? अगर ऐसा है तो हो सकता है आपके मुंहासे सामान्य मुंहासे न हों, बल्कि फंगल मुंहासे हों। यह स्थिति में आपकी त्वचा पर मुंहासे ही होते हैं लेकिन इसका मूल कारण फंगस होता है, जोकि स्किन पर प्राकृतिक रूप से पाया जाता है। इसलिए अगर आप इसे ठीक करने के लिए सामान्य मुंहासे वाले उपायों को अपनाएंगी तो ये ठीक नहीं होगा। कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल, गाजियाबाद, के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर भावुक मित्तल के अनुसार हेयर फॉलिकल के अंदर ही यीस्ट की ओवर ग्रोथ होती है। आपका सिबेशियस ग्लैंड एक प्रकार का ऑयल उत्पादित करता है, जिसका नाम सीबम होता है। यह ग्लैंड कई बार सीबम का उत्पादन अधिक कर देता है और आपके हेयर फॉलिकल में तेल के साथ धूल, मिट्टी और गंदगी फंस जाते हैं। इसमें बैक्टीरिया और यीस्ट के इकट्ठा होने के कारण यह फंगल एक्ने बन जाता है। लंबे समय में इस एक्ने के दाग को मिटाने में मुश्किल भी हो सकती है। इसके पीछे का कारण कोई इंफेक्शन या आपके हाइजीन की कमी नहीं होती है।

#FungalAcne
Recommended