करवा चौथ व्रत खोलने का समय | करवा चौथ व्रत खोलने की विधि | Boldsky
  • 3 years ago
सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए कार्तिक माह की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखती हैं। कार्तिक महीने में हिंदू कैलेंडर के अनुसार करवा चौथ का चंद्रमा आता है। ऐसे में इस साल 2021 में रविवार 24 अक्टूबर को करवाचौथ का व्रत रखा जाएगा। वहीं चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद इस व्रत का समापन होता है। बताया जाता है कि इस बार करवा चौथ पर 5 साल के बाद शुभ योग बन रहा है, जिसके तहत करवाचौथ के व्रत की पूजा रोहिणी नक्षत्र में की जाएगी। इसके अलावा यह व्रत रविवार को होने के कारण इस पर सूर्यदेव का भी शुभ प्रभाव पड़ेगा।

For the long life of the husband, married women keep the fast of Karva Chauth on the Chaturthi date of the month of Kartik. According to the Hindu calendar, the moon of Karva Chauth falls in the month of Kartik. In such a situation, in 2021 this year, the fast of Karva Chauth will be kept on Sunday 24 October. At the same time, this fast ends after offering Arghya to the moon. It is said that this time auspicious yoga is being formed on Karva Chauth after 5 years, under which the fast of Karva Chauth will be worshiped in Rohini Nakshatra. Apart from this, due to this fast being on Sunday, the Sun God will also have an auspicious effect on it.

#KarwaChauth2021
Recommended