Karwa Chauth 2021: करवा चौथ व्रत में भूलकर भी ना करें ये गलती, मिलेगा अशुभ फल | Boldsky
  • 3 years ago
The month of Kartik has started from October 21, 2021 and with this has also come the time of important fasting and festivals falling in this month. The biggest festival of Hinduism is celebrated in this month, Deepawali. At the same time, Karwa Chauth fast is also kept in this month for the long life of Suhag. Karva Chauth fast is observed on the Chaturthi of Krishna Paksha of Kartik month, which is on 24th October this year. In this fast I worship Lord Shiva and his entire family i.e. Mata Parvati, Lord Ganesha and Lord Kartikeya. Some important rules have been told for the women observing the fast of Karwa Chauth and it is very important to follow them. During this fast, by not following these rules and making mistakes, the result of the fast is not found. So the fasting should not make these mistakes.

21 अक्‍टूबर 2021 से कार्तिक महीना (Kartik Month) शुरू हो चुका है और इसी के साथ इस महीने पड़ने वाले महत्‍वपूर्ण व्रत-त्‍योहारों का समय भी आ गया है. इस महीने में हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्‍योहार दीपावली मनाया जाता है. वहीं सुहाग की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ (Karwa Chauth) व्रत भी इसी महीने में रखा जाता है. करवा चौथ व्रत कार्तिक महीने के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्थी को रखते हैं, जो कि इस साल 24 अक्‍टूबर को है. इस व्रत मैं भगवान शिव और उनके पूरे परिवार यानी कि माता पार्वती, भगवान गणेश और भगवान कार्तिकेय की पूजा करते हैं. करवा चौथ का व्रत (Karwa Chauth Vrat) रखने वाली महिलाओं के लिए कुछ जरूरी नियम बताए गए हैं और उनका पालन करना बहुत जरूरी है. इस व्रत के दौरान इन नियमों का पालन न करने से और गलतियां करने से व्रत का फल नहीं मिलता है. लिहाजा व्रती को ये गलतियां नहीं करनी चाहिए.

#KarwaChauth2021
Recommended