Kerala के 14 जिलों में से 9 में महिला कलेक्टर, Tamil Nadu में 11 महिला जिलाधिकारी | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The importance of women has started increasing in the top administrative posts in the country. Let us inform that women collectors have been appointed in 9 out of 14 districts of Kerala. The administrative control of Kerala's capital Thiruvananthapuram and its neighboring districts of Kollam and Pathanamthitta is in the hands of women collectors. The women collectors have also been given the command of Kottayam, Idukki, Thrissur, Palakkad, Wayanad and Kasaragod districts. Apart from this, the Tamil Nadu government has recently appointed 11 women officers to the post of District Collector,

देश में टॉप एडमिनिस्ट्रेटिव पोस्ट पर महिलाओं की अहमियत बढ़ने लगी है। बता दें कि केरल के 14 जिलों में से 9 में महिला कलेक्टर नियुक्त की गई हैं। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम और इसके पड़ोसी जिलों कोल्लम और पठानमथिट्टा का प्रशासनिक नियंत्रण महिला कलेक्टरों के हाथ में है। कोट्टायम, इडुक्की, त्रिशुर, पलक्कड़, वायनाड और कासरगोड जिले की कमान भी महिला कलेक्टर को सौंपी गई हैं। इसले अलावा तमिलनाडु सरकार ने हाल ही में 11 महिला अफसरों को जिला कलेक्टर के पद पर नियुक्त किया है,

#TamilNadu #Kerala
Recommended