Train में Fruits बेच रही महिला इंजीनियर को RPF Constable ने पीटा, जानिए क्या है वजह | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
A woman engineer, who made her living by selling fruits in trains, was allegedly thrashed by a constable of the Railway Protection Force when she traveled without ticket in the Gitanjali Express. The victim, in her FIR at Government Railway Police Station, Rourkela, said that the incident took place on the night of October 1. The woman, in an FIR lodged on October 2, said that she suffered a head injury due to an attack by an RPF constable.

ट्रेनों में फल बेचकर अपना गुजारा करने वाली एक महिला इंजीनियर के गीतांजलि एक्सप्रेस में बेटिकट यात्रा करने पर रेलवे सुरक्षा बल के एक कांस्टेबल ने उसकी कथित तौर पर पिटाई कर दी। पीड़िता ने राउरकेला के गवर्नमेंट रेलवे पुलिस थाने में अपनी प्राथमिकी में कहा कि ये घटना 1 अक्टूबर की रात हुई। महिला ने 2 अक्टूबर को दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा कि आरपीएफ कांस्टेबल के हमले से उसके के सिर में चोट आई है।

#Odisha #RPFConstable #Engineer

Recommended