Pitru Paksha 2021: पितृ पक्ष में क्यों नहीं कटवाते बाल और दाढ़ी, जानें इसके पीछे की वजह । Boldsky
  • 3 years ago
There are many such days in Hinduism, which have a very special significance. For example, the father's side. Actually, it is also called Shradh and on this day people perform Tarpan, Pind Daan and Shradh for their ancestors. All this is done so that the souls of their ancestors can rest in peace. Like every year, this year also Pitru Paksha is about to begin and people perform Shradh for their ancestors on these days. This year Pitru Paksha is going to start from 20th September and it will end on 6th October i.e. for these 17 days you can do Shradh of your ancestors and other things methodically.

हिंदू धर्म मे कई ऐसे दिन होते हैं, जिनका बेहद खास महत्व होता है। जैसे- पितृ पक्ष। दरअसल, इसे श्राद्ध भी कहा जाता है और इस दिन लोग अपने पितरों के लिए तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध करते हैं। ये सब इसलिए किया जाता है ताकि उनके पूर्वजों की आत्मा को शांति मिल सके। हर साल की तरह इस साल भी पितृ पक्ष की शुरुआत होने वाली है और लोग इन दिनों में अपने पितरों का श्राद्ध करते हैं। इस साल पितृ पक्ष की शुरुआत 20 सितंबर से होने जा रही है और इनका समापन 6 अक्टूबर के दिन होगा यानी इन 17 दिनों तक आप अपने पूर्वजों का श्राद्ध और बाकी चीजें विधि पूर्वक कर सकते हैं।

#PitraPaksh2021 #PitruPaksh2021
Recommended